यह भी पढ़ें
CG Dhan Kharidi: धान उठाव के लिए मिलर्स नहीं माने तो ट्रांसपोर्टर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें मामला..
CG Dhan Kharidi: ई-रिक्शा में लोड कर चोरी कर ले गए
ग्राम मचेवा के पास ट्रक खड़े कर पांच बोरा धान को ट्रक से उतरवाकर अपने साथी राजा खान के ई-रिक्शा में लोड कर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजा पिता अजीज खान (34) निवासी ईमलीभाठा से 5 बोरी धान ई-रिक्शा जब्त किया। वहीं आरोपी इन्द्रजीत सिंह होरा उर्फ राजा पिता जोत सिंह होरा (31) निवासी वार्ड क्रमांक-13 पंजाबी पारा महासमुंद के कब्जे से चोरी करने के लिए धान परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सीजी 06 एम 0823 कीमत 1000000 जब्त किया गया। दोनों आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 305(ई), 3(5) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय रिमांड में भेजा गया है।