जोगीडीपा निवासी हेमकुमार चौधरी ने इसकी शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक एक युवती व उसके साथियों ने लूटने की नियत से एक साजिश रखी। साजिश के तहत आरोपियों ने 25 फरवरी को राधा स्वामी मंदिर सुहेला (ओडिशा) में प्रार्थी एवं ममता पटेल की फर्जी शादी कराई। शादी कराने के एवज में प्रार्थी से तीन लाख रुपए लिए गए। शादी के बाद आरोपिया ममता पटेल नाम की दुल्हन बनकर प्रार्थी के घर आई।
27 फरवरी को उपहार स्वरूप मिले सोने के लॉकेट, चांदी का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, एक मोबाइल लेकर भाग गई। भंवरपुर पुलिस ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर छापेमारी की। मास्टर माइंड आरोपी गुप्ता उर्फ राकेश पिता अनामा सुनानी निवासी ग्राम डुगरीगुड़ा थाना बेलपाड़ा जिला बलांगिर और दुल्हन ममता सराफ उर्फ ममता पटेल (छद्म) पिता पूर्णा बाघ (30) निवासी डोंगरीगुड़ा जिला बलांगिर (ओडिशा) खपराकोल बलांगीर नक्सल प्रभावित इलाके में छिपे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों के पुराने रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें