महासमुंद

CG College Admission 2024: इस दिन होगी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा, जानिए जरूरी दस्तावेज…

Nursing Entrance Exam: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा रविवार, 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (CPEB) ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

महासमुंदJul 12, 2024 / 01:23 pm

Kanakdurga jha

Nursing Entrance Exam Date: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 14 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय में निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों में पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले के 1473 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें

Medical College: बड़ी खुशखबरी, मेडिकल कॉलेज में अब शुरू होगा PG कोर्स, बुजुर्गों के इलाज के लिए बनेगा अलग विभाग

इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इमसें मोहित कुमार अमिला नायब तहसीलदार, प्रमोद कन्नौजे व्याख्याता स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा एवं डीएन जांगड़े सहायक कार्यक्रम समन्वयक शिक्षा विभाग को उड़नदस्ता नियुक्त किए गए हैं। केन्द्रों तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। महेन्द्र कुमार टंडन को शासकीय महाप्रभु कॉलेज मचेवा महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News / Mahasamund / CG College Admission 2024: इस दिन होगी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा, जानिए जरूरी दस्तावेज…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.