इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में सभी युवा अधिकारी होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र 5-5 होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया जाएगा। महासमुंद में सिरपुर की थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। मिश्रित मतदान केन्द्र अंतर्गत 120 केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया है। जहां महिला और पुरुष अधिकारी मतदान सम्पन्न कराएंगे। सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, छाया, विद्युत व शौचालय, बच्चों के लिए खेल कॉर्नर और गर्मी को ध्यान में रखते हुए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए आधे मतदान केन्द्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र 55 बिद्रानवागढ़ के 9 मतदान केन्द्रों को छोड़कर शेष 1038 मतदान केन्द्रों में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे निर्धारित है।
मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल लेकर न जाएं। उन्होंने बताया कि बिंद्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्र में ओढ़ एवं आमामोरा में मतदान दल हेलीकॉप्टर से सकुशल पहुंच गया है। कलेक्टर मलिक ने मीडिया के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन की महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करने अपील की है। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 9 में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2147 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। महासमुंद लोकसभा में कुल 17 लाख 62 हजार 477 मतदाता मतदान करेंगे।