घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। थाना में पदस्थ ड्राइवर आरक्षक शत्रुघ्न डड़सेना पिता श्यामलाल डड़सेना अपने घर से कसडोल मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। चंद्रपाल डड़सेना महाविद्यालय के पास एक भालू ने शत्रुघ्न पर अचानक हमला कर दिया। भालू ने (Bear Attack) आरक्षक के पैर को नोचकर घायल कर दिया। आरक्षक ने भालू का डटकर मुकाबला किया। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।
घायल आरक्षक को राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद तत्कालिक सहायता राशि 500 रुपए दी। देखा जाए तो गर्मी का मौसम प्रारंभ होते ही भोजन और पानी की तलाश में भालू जंगल से गांव की तरफ रुख करते हैं। इस (Bear Terror ) कारण जंगल से सटे गांवों में शाम के बाद सन्नाटा छा जाता है। एक दिन पहले ही फेंसिंग तार में फंसे एक भालू को राजधानी से आई रेस्क्यू टीम ने बचाया था।