25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, रंगोली बनाकर दिया संदेश

हाथों में मतदान करने का संदेश देने वाली तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई

2 min read
Google source verification
CGNews

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, रंगोली बनाकर दिया संदेश

महासमुंद. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम झलप में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों द्वारा मतदान करने के संबंध में जनजागरुकता के लिए रंगोली बनाई गई।

इसके बाद हाथों में मतदान करने का संदेश देने वाली तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, एकीकृत बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी ज्योति चतुर के मार्गदर्शन में आवाज बुलंद कर ‘मतदान करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, ‘लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता जागरूक मतदाता’ नारे लगाते हुए मतदान जागरुकता रैली बाजार पर पहुंची। यहां ‘पहले मतदान फिर काम‘ नारे लगाकर दुकानदारों तथा व्यवसायियों को जागरूक किया। उसके बाद रैली स्कूल में पहुंची एवं छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए कहा गया कि ‘उन्हे भले ही मतदान का अधिकार नहीं मिला हो, परंतु जिन्हें मिला है, वही मताधिकार उपयोंग करें। मतदाता जागरुकता रैली में ग्राम झलप सहित आसपास की महिलाएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

नवकिसान बायो प्लांनटिग लिमिटेड तेलीबांधा चौक रायपुर द्वारा 20 सितंबर को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में महासमुंद प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेल्स एक्जूकेटिव के 20 पद एवं जोमेटो सिंघन होटल सेलिब्रेशन फाफाडीह चौक रायपुर द्वारा फूड डिलीवरी पार्टनर के 200 पदों के भर्ती के लिए वेतनमान कार्यानुसार मासिक वेतन 20 हजार तक देय हो सकता है।

(आवेदक के पास मोटर साइकल ड्राइविंग लाइसेंस एवं स्मार्ट फोन अनिवार्य है) उन्होंने बताया कि सेल्स एक्जूकेटिव तथा फूड डिलीवरी पार्टनर के लिए 12वीं उतीर्ण आवेदकों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज के साथ कैम्प स्थल पर उपस्थित होने को कहा गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल अथवा दूरभाष नंबर 07723-223625 पर संपर्क किया जा सकता है।