यह भी पढ़ें
CG News: CM ने नवनिर्मित भवन ‘ज्ञान मानसरोवर’ का किया उद्घाटन, देखें VIDEO
CG News: पीएचई ने लक्ष्य तय किया था
CG News: जबकि, पीएचई ने दिसंबर तक काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था। अब तक 82 फीसदी ही काम हो पाया है। जिले में जल जीवन मिशन योजना की शुरुआत 2021 में हुई थी। 2 लाख 41 हजार घरों में नलों के जरिए पानी पहुंचाना था। अब तक 1 लाख 97 हजार घरों में ही पानी पहुंच पाया है। करीब 43 हजार घरों को पानी पहुंचने का इंतजार है। योजना के तहत गांवों में 1114 पानी की टंकी बनाने का लक्ष्य तय किया गया था। अब तक पीएचई 623 टंकी ही पीएचई बनवा सका है। ऐसे में आने वाली गर्मी में सैकड़ों गांवों के लोगों को पानी की दिक्कत हो सकती है। अभी भी जिले के कई गांवों में काम शुरू भी नहीं हो पाए हैं। जिन गांवों में पानी टंकी बन चुकी है, उनमें से अधिकतर गांवों में पानी की समस्या आ रही है। कई वार्डों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ गांवों में टंकी शोपीस बनकर खड़ी है। जल जीवन मिशन के तहत प्रति व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर के हिसाब से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है।
काम अभी भी जारी
इसके अलावा जल जीवन मिशन योजना के तहत 1896 स्कूलों में रनिंग वाटर सिस्टम के तहत जल पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिसका कार्य लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। हालांकि, यह कार्य 2023 में ही पूरा कर लिया गया था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी डीपी वर्मा ने बताया कि ठेकेदारों को शीघ्र कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य था। घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य लगभग 82.11 प्रतिशत हो चुका है। 2019 तक जिले में केवल 6924 घराें में ही घरेलू नल कनेक्शन थे। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के बाद से ही अब तक 82 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन पहुंच चुके हैं। अभी भी लगभग 44 हजार घरों में नल कनेक्शन पहुंचाने का कार्य शेष है। यदि गर्मी के मौसम तक काम पूरा नहीं होता है कि ग्रामीणों को पानी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।