प्रदेश सरकार ने निजी एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शिक्षा सत्र 2023-24 से प्रदेश के चार चयनित महाविद्यालयों में इस सत्र से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। यह महाविद्यालय फिलहाल मचेवा स्थित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रारम्भ होगा।
यह भी पढ़ें
परेशान होकर पत्नी ने गला दबाकर ली पति की जान, फिर…. गुमराह करने के लिए रची ये साजिश
नोडल अधिकारी अजय कुमार राजा ने बताया कि नए भवन के लिए 12 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय के लिए प्राचार्य सहित सहायक प्राध्यापक एवं स्टॉफ के कुल 33 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें तीन दिवस के भीतर संबंद्धता सम्बन्धी शुल्क जमा करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शुल्क जमा करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सत्र बीए में अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं बीएससी गणित, बीएससी कंप्यूटर साइंस एवं बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे 4 पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। इस वर्ष कुल 240 सीट स्वीकृत किए गए हैं। इसमें बीए में 90 सीट, बीएससी गणित में 60, बीएससी कंप्यूटर साइंस में 60 एवं बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन में 60 सीट शामिल हैं। यह भी पढ़ें