महासमुंद

गोभी से लदे ट्रक की रोककर ली गई तलाशी तो मिली ऐसी चीज देखकर चौंक गई पुलिस

महासमुंद जिले में एक बार फिर तस्करों के साथ गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने सब्जी से लदे ट्रक में 13 क्विंटल गांजा जब्त की है। बरामद गांजे की कीमत 2 करोड़ 60 बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

महासमुंदJun 25, 2021 / 07:49 pm

Ashish Gupta

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बार फिर तस्करों के साथ गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने सब्जी से लदे ट्रक में 13 क्विंटल गांजा जब्त की है। बरामद गांजे की कीमत 2 करोड़ 60 बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: लोहा कारोबारी के घर से 6 करोड़ कैश मिलने के बाद आयकर विभाग ने किया एक और बड़ा खुलासा

पुलिस के मुताबिक ओडिशा से एक सब्जी लाने वाले ट्रक में गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने टेमरी नाका के पास नाकेबंदी कर दी थी। पुलिस ने टेमरी नाका के पास गोभी से लदे एक ट्रक ओडी 02 U 7795 को रोका।
इसी दौरान ट्रक से एक शख्स उतारकर खेत की ओर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो देखा गोभी से भरा हुआ था, लेकिन जब गोभी को हटाने के बाद अंदर तलाशी ली तो गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: नौकरी देने से किया इनकार तो युवती ने कहा- जा रही हूं मरने और लगा दी छलांग

पुलिस ने ट्रक से कुल 52 बोरीयों में 1300 किलो गांजा जब्त किया है। साथ ही अवैध गांजा परिवहन करते पाए जाने पर दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की गांजे की खेप ओड़िशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे।

Hindi News / Mahasamund / गोभी से लदे ट्रक की रोककर ली गई तलाशी तो मिली ऐसी चीज देखकर चौंक गई पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.