scriptGold Rate Today: धड़ाम से गिरे सोने के रेट, 3 दिन से लगातार गिर रहे रेट, जानिए आज का भाव ? | Gold Rate Today: Big change in gold and silver price | Patrika News
इंदौर

Gold Rate Today: धड़ाम से गिरे सोने के रेट, 3 दिन से लगातार गिर रहे रेट, जानिए आज का भाव ?

Gold Rate Today: मई से पहले सोने चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव का दौर जारी है। आज सोने के दाम में उछाल आया है

इंदौरApr 24, 2024 / 02:23 pm

Ashtha Awasthi

gold rate
Gold Rate Today: ईरान ने इजराइल के हालिया हमले का कोई जवाब नहीं दिया है, जिसके बाद से मिडिल ईस्ट में थोड़ी शांति बनी हुई है। इससे महंगे सोने-चांदी से लोगों को कुछ राहत मिली है। पिछले 3 दिन में ही 10 ग्राम 24 कैरेट सोना करीब 2,200 रुपए सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों में प्रति किलो 3,400 रुपए की गिरावट आई है।
शुक्रवार को इंदौर बाजार में सोना बिल पर 75,500 रुपए पर थी जो अब 73,300 रुपए पर है। वहीं चांदी की कीमतें 84,800 रुपए से घटकर 81,400 रुपए रह गई है। एमसीएक्स और ग्लोबल बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। एमसीएक्स कारोबारी राहुल लोधी ने बताया कि सोना ग्लोबल बाजार में 2250 डॉलर तक लुढ़क सकता है।

ऐसे रहे रेट

19 अप्रेल

वायदा सोना 72,435
हाजिर सोना 75,650

22 अप्रेल

वायदा सोना 71,503
हाजिर सोना 74,850

23 अप्रेल

वायदा सोना 70,610
हाजिर सोना 73,300

24 कैरेट सोने का आज का भाव

  • भोपाल- 72, 500
  • इंदौर – 72, 500
  • चेन्नई- 73,090
  • कोलकाता- 72,150
  • गुरुग्राम- 72,300
  • लखनऊ- 72,300
  • बेंगलुरु- 72,150
  • जयपुर- 72,300
  • पटना- 72,200
  • भुवनेश्वर- 72,150
  • हैदराबाद- 72,150

इसलिए घटे दाम

ईरान के हमलों के प्रति इजराइल की प्रतिक्रिया ने भू-राजनीतिक तनाव को कम कर दिया है। ब्याज दरें जल्द घटने की उम्मीद नहीं है। डॉलर भी महंगा हुआ है, जिससे सोने की कीमतें घटी है।

बदला ज्वेलरी खरीदी का ट्रेंड, कम वजनी पसंद

शादी-ब्याह को लेकर खरीदारी जोरों पर है। बेटियों की विदाई के दौरान आभूषण देने का चलन है। इस कारण ज्वेलरी बाजार की रौनक बढ़ गई है, हालांकि खाने-पीने के सामान के बढ़ते दामों से परिवार का बजट गड़बड़ा गया है, वहीं, तेजी से बढ़ते सोने-चांदी के दामों ने परेशानी बढ़ा दी है। इससे लोगों ने गहनों को खरीदने का तरीका भी बदल दिया है। इंदौर सराफा बाजार में वर्ष 2020 के मुकाबले 2024 में दाम ज्यादा बढ़े हैं।
सराफा व्यापारी रितेश संघवी ने बताया कि मध्यम परिवार की शादी पर 8 लाख रुपए का असर पड़ा है। यानी वर्ष 2020 के दौरान जो ज्वेलरी 10 लाख में आती थी, वह 2024 में 18.5 लाख की है। लोग नया सोना खरीदने से बच रहे हैं और पुराने सोने को रिप्लेस कर रहे हैं। महंगाई के चलते खरीदारी का ट्रेंड भी बदला है। लोग ऐसी ज्वेलरी खरीद रहे हैं जो दिखने में भारी हो, लेकिन वजन और कीमत कम हो, जैसे पहले जो लोग 10 ग्राम सोना खरीदते थे, अब 5-6 ग्राम खरीद रहे हैं।

3 साल में 8 लाख महंगी हुई ज्वेलरी

सोने के दाम का असर शादी वाले घरों पर पड़ा है। 2020 में ज्वेलरी बनवाने में 10 लाख 5 हजार 730 रुपये खर्च आता था, अब यह खर्च 18 लाख 50 हजार 293 रुपये तक पहुंच गया है। इसमें 10% गढ़ाई शामिल है। 2020 में 22 कैरट सोने का भाव 44 हजार 600 रुपये प्रति 10 ग्राम था, 2024 में 69,370 रुपये पहुंच गया है।

अक्षय तृतीया के लिए शगुन गिफ्ट

अक्षय तृतीया के लिए सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, ऐसे में अक्षय तृतीया को देखते हुए सराफा बाजार में हल्के वजन के जेवर और सोने-चांदी के तमाम शगुन वाले गिफ्ट उपलब्ध हैं, जिसमें 15 से 20 ग्राम में होलो गोल्ड सेंट व 12 से 20 ग्राम में पायल है खास। – बसंत सोनी, व्यापारी इंदौर सराफा

खरीदी पर महंगाई का असर कम

हॉलमार्क ज्वेलरी का चलन बढ़ा है, शादी के लिए सोने के चोकर सेट, तीन लेयर वाली चेन, डबल लेयर मंगलसूत्र और 15 से 40 ग्राम तक के सेट पसंद किए जा रहे हैं। हल्के जेवर लेने वालों के लिए 18 कैरेट सोने में एक ग्राम की अंगूठी भी है। – अविनाश शास्त्री, मंत्री इंदौर सराफा एसोसिएशन

Home / Indore / Gold Rate Today: धड़ाम से गिरे सोने के रेट, 3 दिन से लगातार गिर रहे रेट, जानिए आज का भाव ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो