लखनऊ

सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगेगी ट्रिपल डोज वाली जायडस वैक्सीन, पहले फेज में 14 जिलों को उपलब्ध

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद जायडस वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। पहले फेज में 14 जिलों को यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

लखनऊDec 28, 2021 / 05:40 pm

Karishma Lalwani

Zydus vaccine will be available for free in government hospitals

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल में कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद जायडस वैक्सीन लगाई जाएगी। यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। पहले फेज में 14 जिलों को यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। जायडस को 28-28 दिनों के अंतराल पर लगाया जाएगा। यह तीन डोज वाली वैक्सीन है। पहले चरण में अयोध्या, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर नगर, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी जिले में उपलब्ध कराने की तैयारी है। अभी तक 17 करोड़ 42 लाख 41 हजार से अधिक डोज कोविशील्ड दो करोड़ 16 लाख 33 हजार कोवैक्सीन और 51 हजार स्पूतनिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। स्पूतनिक निजी अस्पतालों में लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी के कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी और बढ़ेगी ठंड, ओला गिरने का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें

संविधान का अनुच्छेद 21 हमें जीवन का अधिकार प्रदान करता है, संभव हो तो दो महीने के लिए टाल दें चुनाव’: इलाहाबाद हाईकोर्ट

नए साल से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

उधर, कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन जनवरी से शुरू किए जाने वाले 15 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को लेकर घोषणा की थी। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों को टीका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। अगले माह से शुरू होने से वाले इस उम्र समूह के टीकाकरण को लेकर मंथन हो रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इससे संबंधित नई गाइडलाइन जारी होना बाकी है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्ययोजना जारी की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में लगेगी ट्रिपल डोज वाली जायडस वैक्सीन, पहले फेज में 14 जिलों को उपलब्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.