विधायक अपरार को सपा ने दिया नोटिस सपा के अबरार ने जुफर फारूकी को वोट दिया। जुफर को वोट देने के लिए विधायक अबरार अहमद को सपा ने नोटिस दिया है। उन्हें एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है। पार्टी का कहना है कि जब चुनाव में सपा समर्थित माबूद खां खड़े थे तो फिर जुफर को वोट क्यों दिया? वहीं, विधायक अबरार अहमद का कहना है कि उन्होंने पिछले पांच साल जुफर के साथ काम किया था, इसलिए उन्हें इस बार भी वोट दिया है। पार्टी ने भी किसे वोट देना है, इस पर स्थिति नहीं साफ की थी। उन्होंने कहा है कि नोटिस आया है तो वह उसका जवाब देंगे।
हटाए जाएंगे अवैध कब्जे तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर जुफर फारूकी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए अवैध कब्जे हटाकर उनपर काम करेंगे। अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद, अस्पताल, लाइब्रेरी, शोध संस्थान, कम्युनिटी किचन, म्यूजियम आदि बनाने के काम में तेजी लाई जाएगी।