हाईबॉक्स ऐप पर ऐसे हुई लोगों से ठगी
साइबर पुलिस के मुताबिक गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर हाईबॉक्स उपलब्ध है। शातिरों ने दावा किया था कि ऐप पर बॉक्स ओपन कीजिए और जो रखना है वो रखकर बाकी सामान मुनाफे के साथ बेच दीजिए। मिस्ट्री बॉक्स अगर ओपन नहीं हुआ तो पूरे पैसे वापस करने का वादा लोगों से किया गया था। बॉक्स के अंदर के सामान की कीमत अगर मिस्ट्री बॉक्स से कम तो भी पूरा पैसा वापस। ये सब ऐप पर लिखा दिखता है। पुलिस के मुताबिक मिस्ट्री बॉक्स खरीदवाकर 300 का निवेश कराया जाता है। ये भी पढ़ें:- 26 साल से लापता मां को जिंदा देख बेटा हैरान, हो चुका था श्राद्ध