लखनऊ

सीएम की फ्लीट के आगे कूदा युवक, भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन कराने का आरोप

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने अचानक एक युवक के कूद जाने से हड़कंप मच गया।

लखनऊDec 30, 2017 / 05:29 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने अचानक एक युवक के कूद जाने से हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब सीएम योगी विधानसभा के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया। घटना हजरतगंज क्षेत्र की है।
यह भी पढेंलुप्त हो रही नदियों को बचाएगा सिचाई विभाग

सोनभद्र का रहने वाला है युवक

युवक का नाम श्यामजी मिश्रा बताया जा रहा है और वह सोनभद्र जिले का रहने वाला है। श्यामजी मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष और विधायक अवैध रूप से खनन का काम करा रहे हैं और कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक के आरोपों की भी जांच की जा रही है। सीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी जांच की जा रही है। दूसरी ओर युवक ने दावा किया है कि वह पिछले 6 महीने से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों व मंत्रियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
यह भी पढेंसर्दी के सितम से जिंदगी बेहाल, न गरीबों को मिले कंबल न बच्चों को मिले स्वेटर

किसी अफसर ने नहीं की सुनवाई

जब कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने छलांग लगा दी। युवक ने भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा और राबर्ट्सगंज के विधायक भूपेश दुबे पर अवैध खनन का लगाया आरोप है। आरोप है कि 2200 की परमिट 14000 में बेची जा रही है जबकि अवैध खनन के चलते जनता अपना आशियाना नहीं बना पा रही है।
यह भी पढेंकर्ज में डूबे किसान ने कर ली ख़ुदकुशी, दस साल की बेटी को है गंभीर बीमारी, अब कैसे बचेगी जान !

Hindi News / Lucknow / सीएम की फ्लीट के आगे कूदा युवक, भाजपा विधायक और जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन कराने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.