लखनऊ

Video सीएम योगी से मिलने बंदूक लेकर पहुंचा युवक, चेहरे पर बंदूक तान बोला…

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने हथियार के साथ पहुंचा सिरफिरा।

लखनऊOct 28, 2017 / 05:41 pm

Dhirendra Singh

Yogi Adityanath Awas

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एक युवक बंदूक लेकर उनके कालीदास मार्ग स्थित आवास पर पहुंच गया। यहां उसने बैग से अचानक बंदूक निकालकर तान दी। फिर जान से मारने की धमकी देने लगा। यह सब देखकर मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी दंग रह गए। गोली मारने के डर से पहलेे सभी खामोश रहें, फिर धीरे-धीरे युवक को काबू करने का प्रयास किया। लेकिन…

शांति से आया फिर तान दी बंदूक

पुलिस के मुताबिक एक युवक बैग लिए हुए कालीदास मार्ग स्थिति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचा। यहां उसने सुरक्षाकर्मियों से बचते हुए सीधे सीएम आवास में जाने का प्रयास किया। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोककर तलाशी लेनी शुरु कर दी। इसी बीच युवक ने बैग से बंदूक निकाल कर पहले खुद की कंपटी पर सटा लिया, फिर पुलिस वालों पर बंदूक तान दी, और मुख्यमंत्री से न मिलने देने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। इस पर पुलिस ने काफी कोशिश के बाद उस पर काबू किया। गौतमपल्ली थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बाराबंकी के रामनगर में रहने वाले प्रमोद सोनी उर्फ नीरज के रुप में हुई। जो कि फेरी लगाकर चांदी की पायल बेचने का काम करता है।

बंदूक तानने की अजीब वज़ह थी “पत्नी”

पुलिस पुछताछ में पता चला कि इस पूरे प्रकरण के पीछे पत्नी से परेशान होना उसकी समस्या थी। दरअसल उसकी प्रमोद की 2012 में गोंडा की रहने वाली लड़की रेनू से शादी हुई थी। शादी के तीन साल के बाद उनकी एक बेटी हुई। फिर इसके कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई। फिर अचानक पत्नी ने प्रमोद के ऊपर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने के बाद आए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। जमानत होने के बाद पुलिस प्रमोद को परेशान करने लगी। इससे अजीज आकर वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी बात कहना चाहता था। लेकिन बंदूक और जिंदा कारतूस लाने पर उल्टा ही फंस गया।

Hindi News / Lucknow / Video सीएम योगी से मिलने बंदूक लेकर पहुंचा युवक, चेहरे पर बंदूक तान बोला…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.