आने वाले नए कानून के बारे में बताया केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस नए कानून के बारे में बताया कि, मैं एक कानून लाने वाला हूं कि, रोड पर जो गाड़ी खड़ी करेगा, उसका जो मोबाइल से फोटो खींचकर भेजेगा, उसको अगर 1,000 रुपए का जुर्माना होगा तो उसमें से 500 रुपए फोटो भेजने वाले को मिलेगा। इससे पार्किग की समस्या दूर हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस चलन पर खेद जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किग नहीं बनाते। इसके बजाय लोग अपने वाहनों को सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं।