योगी का पुतला फूंकने के आरोप में 16 गिरफ्तार योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने पर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समाजवादी पार्टी के 18 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया है। उनमें से 16 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें अधिकतर छात्र हैं, जिन पर धारा 307 के अलावा, प्रदर्शनकारियों पर प्रतिबंधात्मक आदेशों के बावजूद दंगा और गैरकानूनी सभा करने सहित करीब 15 आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पर सीएम योगी का पुतला जलाने से रोकने वाले एक पुलिसकर्मी पर कथित रूप से हमला करने और उसे घायल करने का आरोप लगाया गया है।