scriptसीएम योगी का क्रिसमस गिफ्ट, 94 IAS का होगा प्रमोशन | Yogi's gift before New Year and Christmas: 94 IAS officers to be appointed as principal secretaries | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी का क्रिसमस गिफ्ट, 94 IAS का होगा प्रमोशन

94 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को शासन स्तर से मिली मंजूरी, बड़े पैमाने पर अफसरों के होंगे प्रमोशन, आईएएस लॉबी में खुशी की लहर।

लखनऊDec 24, 2023 / 09:26 am

Ritesh Singh

आईएएस अफसरों के प्रमोशन की झड़ी

आईएएस अफसरों के प्रमोशन की झड़ी

नए साल में योगी सरकार प्रशासनिक अफसरों पर मेहरबान होने वाली है। प्रदेश के 94 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। बड़े पैमाने पर अफसरों को मिलने वाली पदोन्नति से आईएएस लॉबी में खुशी है। 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे।
यह भी पढ़ें

UP में लगभग 40 IPS अफ़सर SSP से DIG बने, देखें लिस्ट

संयुक्ता समदार, रविंद्र, नवदीप रिनवा और पी गुरु प्रसाद प्रमुख सचिव बनेंगे। 2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक से प्रमोट होंगे। 21 आईएएस अफसर जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड से सिलेक्शन ग्रेड में पदोत्रति होंगे। 2015 बैच के 34 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पाएंगे।
25 साल की सेवा पूरी करने पर आयुक्त और सचिव स्तर से प्रमुख सचिव बनेंगे

साल 1999 बैच के चार आईएएस अधिकारी हैं जो 25 साल की सेवा पूरी करने पर आयुक्त व सचिव स्तर से प्रमुख सचिव बनेंगे। इनमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम व पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद आयुक्त अलीगढ़ मंडल रविन्द्र और आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संयुक्ता समद्दार शामिल हैं।
17 आईएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त बनेंगे

इसके साथ ही 16 साल की सेवा पूरी करने वाले 2008 बैच के 17 आईएएस अधिकारी विशेष सचिव से सचिव/आयुक्त के पद पर पदोन्नत होंगे। इनमें किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, डा. सरोज कुमार, के. विजयेन्द्र पांडियन, पवन कुमार, कुमार रविकांत सिंह, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी.चंद्रकला, अनिल ढींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण सिंह, विमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डा. वेदपति। मिश्र और अखिलेश सिंह सिंह शामिल हैं।

इनको भी मिलेगा प्रमोशन

इसी तरह 13 साल की सेवा पूरी करने वाले 2011 बैच के 24 अधिकारी विशेष सचिव स्तर के हैं, इन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 12 से 13) में प्रमोशन मिलेगा। नौ साल की सेवा पूरी करने वाले 2015 बैच के 34 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 12) में प्रमोशन पाएंगे। चार साल की सेवा पूरी करने वाले 2020 बैच के 18 अधिकारी सीनियर टाइम स्केल में प्रमोशन पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से सीडीओ बन जाएंगे।

Hindi News/ Lucknow / सीएम योगी का क्रिसमस गिफ्ट, 94 IAS का होगा प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो