bell-icon-header
लखनऊ

अयोध्या में 48 कंपनियों ने खोलें 36 हजार से अधिक नई नौकरियों के द्वार

योगी सरकार की पहल से अयोध्या में रोजगार के नए अवसर सामने आ रहे हैं। 18 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में 48 से अधिक कंपनियों ने 36,000 से अधिक जॉब्स ऑफर किए, जिससे हजारों युवाओं को अपने गृह जनपद में ही नौकरी पाने का मौका मिला है।

लखनऊAug 20, 2024 / 12:22 pm

Ritesh Singh

Yogi Government Ayodhya Rojgar

Ayodhya jobs offer: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को उनके गृह जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रामनगरी अयोध्या में 18 अगस्त को हुए रोजगार मेले में 48 से अधिक कंपनियों ने 36,000 से अधिक जॉब्स ऑफर किए। इस मेले में 10,000 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से साढ़े 5,000 से अधिक को प्लेसमेंट ऑफर भी मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें

श्रावण मास में 53.84 लाख भक्तों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, Yogi Government ने किया सकुशल आयोजन

प्रमुख कंपनियों का युवाओं को रोजगार देने में बढ़ती रुचि

रोजगार के इन अवसरों में मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन, और आईटी जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। सुजलॉन एनर्जी, टंबल ड्राई सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, करियर ब्रिज, और आईबीएम जैसी प्रमुख कंपनियों ने अयोध्या के युवाओं को नौकरियों का प्रस्ताव दिया है।
यह भी पढ़ें

Rain Alert: हरदोई में 21 से 27 तक बारिश, उमस और तेज हवाओं का अलर्ट, 10 जिलों में रहें सतर्क

तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण

सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 3,415 से अधिक छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए हैं, ताकि वे तकनीकी रूप से सक्षम हो सकें और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / अयोध्या में 48 कंपनियों ने खोलें 36 हजार से अधिक नई नौकरियों के द्वार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.