लखनऊ

योगी सरकार 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में भेजेगी पेंशन, 1800 करोड़ रुपये की किश्त जारी, मुफ्त राशन भी बंटेगा

UP Government कोरोना काल में 60 लाख बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजेगी

लखनऊMay 10, 2021 / 01:02 pm

Karishma Lalwani

CM Yogi Adityanath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना काल में 60 लाख बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजेगी। सरकार की मंशा है कि महामारी के दौर में हर वर्ग खासकर बुजुर्ग वर्ग को समय पर और सही मदद मिले। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने चालू वर्ष में योजना का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग को 1800 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। यह राशि किश्तों में दी जाएगी। इसके साथ ही मुफ्त राशन भी बांटा जाएगा।
जून में पहली तिमाही

वर्तमान में प्रदेश सरकार वृद्धावस्था पेंशन के तहत गरीब बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति की दर से भुगतान करती है। यूपी में इस योजना के करीब 5.15 लाख पेंशनर हैं। अब सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 60 लाख करने जा रही है। जून में पहली तिमाही दी जाएगी। इसके लिए मई माह तक नए बुजुर्गों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
स्कीम का उद्देश्य

वृद्धावस्था पेंशन योजनाका उद्देश्य यूपी के सभी वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। योजना के माध्यम से जरूरतमंद वृद्धोंकी मदद की जा सकती है। स्कीम के तहत प्रोत्साहन राशि सीधे नागरिकों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है जिससे कि उन्हें किसी वित्तीय समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी आर्थिक मदद हो सके।
तीन लाख से अधिक एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,333 नए केस आए हैं। 34,636 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दे रही है।
ये भी पढ़ें: घर बैठे मंगवाएं सामान, प्रशासन ने जारी किए नंबर, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को 400 रुपये और इंटर्न को 500 रुपये मिलेगा मानदेय

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार 60 लाख गरीब बुजुर्गों के खातों में भेजेगी पेंशन, 1800 करोड़ रुपये की किश्त जारी, मुफ्त राशन भी बंटेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.