लखनऊ

सीएम योगी की शिक्षामित्रों को सौगात, अब इतने रुपये बढ़ सकती है सैलरी

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट आते ही शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।

लखनऊFeb 07, 2024 / 09:14 am

Anand Shukla

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उसकी रिपोर्ट आने पर मानदेय बढ़ाने का विचार किया जाएगा।
मंगलवार को विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा, डा. मानसिंह यादव, शहनवाज खान, ने शिक्षामित्रों के मानदेय का मामला उठाया। इस पर सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा आप बड़े राजनीतिक दल हैं। जनता की समस्याओं को लाना चाहिए। जो समस्याएं शिक्षक दल उठाता है। वही अब आप उठा रहे हैं।
सपा विधायक स्वामी ओमवेश के सवाल के जवाब पर संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों को समाजवादी पार्टी के समय में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किया गया था और उसी पद के अनुसार सैलरी भी दिया जा रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें वापस शिक्षामित्र बनाया गया। हालांकि, हमने उनके मानदेय को तीन गुना बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया। शिक्षामित्रों को अवसर दिया गया। करीब 15 हजार शिक्षामित्रों ने अर्हता को पूरा किया और सहायक अध्यापक बन गए।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी से मिले कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, कल्कि धाम का दिया निमंत्रण, बोले- सियासत संभावनाओं का खेल

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी की शिक्षामित्रों को सौगात, अब इतने रुपये बढ़ सकती है सैलरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.