लखनऊ

UP : महंगी हवाई यात्रा और नई गाड़ियां खरीदने पर रोक, अफसरों के इन खर्चों पर भी प्रतिबंध

UP Officers Expenses : उत्तर प्रदेश सरकार ने अफसरों के गैरजरूरी सभी खर्चों को कम करने का फैसला लिया है

लखनऊAug 01, 2021 / 03:51 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. UP Officers Expenses- योगी आदित्यनाथ सरकार ने गैरजरूरी खर्चों को कम करने का फैसला किया है। इसके तहत सूबे के अफसर अब केवल इकॉनमी क्लास में ही हवाई यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के लिए नये वाहन खरीदने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई और खर्चों पर भी कटौती की बात कही गई है। इस संदर्भ में यूपी के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी करते हुए सभी विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी सरकारी विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष में नये वाहन नहीं खरीदेगा। इसके अलावा जिन विभागों में वाहन खराब हो चुके हैं वहां पर जरूरी यात्रा के लिए किराये पर वाहनों की व्यवस्था की जाये। सरकारी वाहनों के रखरखाव व ईंधन पर होने वाले व्यय को भी कम करने और इसका दुरुपयोग रोकने के भी विभागीय अफसरों को निर्देश दिये हैं।
सभी खर्चे कम किये जाएं
मुख्य सचिव ने हवाई यात्रा के लिए अधिकृत अफसरों के एक्जीक्यूटिव और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा यात्रा खर्च, ट्रांसफर यात्रा व्‍यय, ऑफिस खर्च, अवकाश यात्रा सुविधा, कम्प्यूटर मेंटीनेंस स्टेशनरी, मुद्रण व प्रकाशन के खर्च में कमी करने के भी निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें

सरकार! सर्पदंश के मुआवजे का नियम सरल करो, तभी पीड़ितों को मिल सकेगी सरकारी सहायता



Hindi News / Lucknow / UP : महंगी हवाई यात्रा और नई गाड़ियां खरीदने पर रोक, अफसरों के इन खर्चों पर भी प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.