ऐसे मिलेगा होम बार लाइसेंस होम बार लाइसेंसस खोलने के लिए आबकारी विभाग लाइसेंस जारी करेगा। इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा- – परिजन, रिश्तेदारों, अतिथियों व मित्रों की उम्र 21 वर्ष से कम न हो।
यह भी पढ़ें – गजब का खेल, गड़बड़ी वाली बीयर लाखों लोगों को पिला कर दिया इनाम, एक करोड़ लीटर बीयर एक महीने में साफ – लाइसेंस के लिए 12 हजार रुपये सालाना शुल्क देना होगा और 25 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी देना होगा।
– लाइसेंस सालाना जारी होंगे। – न्यूनतम 40 लोगों की बैठने की क्षमता को 30 कर दिया। – बैठने के लिए अब 200 वर्गमीटर की जगह न्यूनतम 100 वर्गमीटर है। – आवेदक को 5 साल का आईटीआर दाखिल हो, जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक टैक्स जमा हो।
यह भी पढ़ें – यूरीन से बनती है यह बियर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे सेवन, पीने से पहले देख लें ब्रांड का नाम बिना आबकारी विभाग के अनुमति के निरीक्षण नहीं
होम बार लाइसेंस जारी होने के बाद कोई अधिकारी अचानक ही घर पर छछापा नहीं मार सकेगा। होम बार का निरीक्षण बिना आबकारी विभाग की अनुमति के नहीं हो सकेगा।