scriptUP News : बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार ने बनाया 150 करोड़ का प्लान, ऐसे करें आवेदन | Yogi government made plan 150 crores for marriage of daughters | Patrika News
लखनऊ

UP News : बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार ने बनाया 150 करोड़ का प्लान, ऐसे करें आवेदन

UP News : यूपी में पिछड़े वर्ग के गरीबों की बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार ने 150 करोड़ का प्लान तैयार किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेटियों के हाथ पीले करने के लिए बजट को स्वीकृति भी मिल गई है।

लखनऊApr 09, 2023 / 10:31 pm

Vishnu Bajpai

Daughters marriage Policy
उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के निर्धन लोगों को अब बेटियों की शादी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश की योगी सरकार ने 2023-24 में इस वर्ग के गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए 150 करोड़ रुपए के बजट को वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि योजना का लाभ निर्धारित नियमों के अधीन और निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए किया जाना चाहिए। अधिकारियों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक शासन को बताना होगा कि इस मद में कितनी राशि खर्च की गई है। इस राशि को योजना के तहत प्रचलित नियमों व प्रावधानों के अंतर्गत खर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, अचानक पति को देख हुई हक्का-बक्का, किया ये कांड

यूपी सरकार पिछड़ा वर्ग के गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान देती है। राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग की प्रत्येक ऐसी गरीब बेटी के परिवार की ओर से किए गए आवेदन पर अनुदान दिया जाता है। शादी अनुदान योजना के तहत अब तक सरकार 385514 लाभार्थियों को 771 करोड़ रुपए का अनुदान दे चुकी है।
यह भी पढ़ें

मौत से पहले 12 साल की लड़की ने खोले ऐसे राज, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

जनपदों, मंडलों के अधिकारियों को दिए गए निर्देश
विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि योजना का लाभ निर्धारित नियमों के अधीन और निर्देशों का पूर्णतया पालन करते हुए किया जाना चाहिए। अधिकारियों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक शासन को बताना होगा कि इस मद में कितनी राशि खर्च की गई है।
यह भी पढ़ें

सलमान खान से मिलने की जिद में 38 साल का युवक नहीं कर रहा शादी, कौन है वो शख्स

पालन नहीं करने पर हो सकती है कार्रवाई
इसका अनुपालन न होने पर इसे अनियमितता के रूप में लिया जाएगा। साथ ही स्वीकृत राशि का किसी भी दशा में किसी अन्य मद में उपयोग नहीं किया जाएगा तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बची राशि को राजकोष में जमा कराना होगा।
इस संबंध में सभी जनपदों, मंडलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निर्देश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी-उर्वशी रौतेला को CCPA का नोटिस, इस विज्ञापन में फंसे ये सितारे

योजना का लाभ लेने के लिए यह है जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की ओर से कुछ नियम व शर्तें तय की गई हैं। आवेदन करते समय इन शर्तों का पालन करना आवश्यक है। इसमें सबसे अहम नियम निर्धन की आय के आकलन को लेकर है। शहरी क्षेत्र में आवेदक की वार्षिक आय 56460 एवं गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080 वार्षिक होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

आकांक्षा दुबे को लेकर समर सिंह ने खोले कई राज, अब इस रिपोर्ट से साफ होगी तस्वीर

विभाग के लिए आवेदन में लड़के की उम्र 21 वर्ष लड़की की 18 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी, एससी या एसटी का जाति प्रमाण-पत्र भी होना चाहिए। योजना में एक परिवार से अधिकतम 2 पुत्रियों तक विवाह अनुदान का लाभ दिया जा सकता है।
विवाह योजना में 2.25 लाख से ज्यादा बेटियों के हाथ पीले किए
योगी सरकार सिर्फ पिछड़े वर्ग के लिए ही नहीं, बल्कि सभी वर्गों के निर्धन लोगों की बेटियों का भी ध्यान रख रही है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब बेटी की शादी के लिए व्यक्तिगत अनुदान दिया जाता है।
समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह के आयोजन करवाता है और प्रत्येक विवाह पर 51 हजार रुपए खर्च करता है। पहले यह राशि 35 हजार थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। अब तक इस योजना के तहत कुल 2.25 लाख से अधिक बेटियों की शादी कराई जा चुकी है।

Hindi News / Lucknow / UP News : बेटियों की शादी के लिए योगी सरकार ने बनाया 150 करोड़ का प्लान, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो