यह भी पढ़े – अखिलेश यादव के CM वाले ऑफर पर ओपी राजभर का पलटवार, पहले खुद तो मुख्यमंत्री बन लें लोगों को मिलेगी अच्छी गुणवत्ता की सड़कें बता दें कि यूपी सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में कोई भी राज्य राजमार्ग दो लेन से कम चौड़ा नहीं बचेगा। इन 13 परियोजनाओं में जनपद फतेहपुर की तीन परियोजना, जालौन की 2.2 परियोजना जबकि गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ की एक-एक परियोजना को शामिल किया गया है। साथ ही लोक निर्माण विभाग आम जनमानस को अच्छी गुणवत्ता की सड़कें उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तरीय तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे लोगों को सुगम, आरामदायक और तीव्रगति से आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – मुलायम सिंह यादव का हाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे ओमप्रकाश चौटाला सभी राज्य राजमार्ग न्यूनतम दो लेन के होंगे मंत्री जितिन प्रसाद ने आगे बताया कि सीएम के मंशानुरूप प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक तथा उत्तर से दक्षिण तक किसी भी हिस्से में आवागमन में कोई असुविधा न होने पायेए इसको ध्यान में रखते हुए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विभाग के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण ने बताया कि इस स्वीकृति के साथ ही प्रदेश के सभी राज्य राजमार्ग अब न्यूनतम दो लेन के हो जाएंगे। यही 13 सड़कें अभी सिंगल लेन बची थीं।