15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Township Plan: यूपी के छोटे शहरों के लिए खुशखबरी, दो लाख से कम आबादी पर भी टाउनशिप प्लान लाने जा रही है योगी सरकार

Township Plan: उत्तर प्रदेश को योगी सरकार अब छोटे शहरों में भी बड़े शहरों की तर्ज पर निजी क्षेत्र की मदद से टाउनशिप योजनाएं लाने जा रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Jun 28, 2023

Township Plan

Township Plan

Township Plan: उत्तर प्रदेश को योगी सरकार अब छोटे शहरों में भी बड़े शहरों की तर्ज पर निजी क्षेत्र की मदद से टाउनशिप योजनाएं लाने जा रही है। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार दो लाख तक आबादी वाले शहरों में 12.5 एकड़ और इससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में 25 एकड़ जमीन पर टाउनशिप लाने की अनुमति देने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आज होने वाली बैठक में इस योजना के साथ साथ करीब 25 प्रस्तावों को भी मंजूरी के लिए पेश करने की तैयारी है।

धारा 38 को समाप्त करते हुए नया प्रावधान किया जा रहा है
प्रदेश सरकार ने शहरी लोगों की जरूरतों को पूरी करने के लिए निजी क्षेत्र की मदद से आवासीय योजनाएं लाने के लिए नीति का प्रारूप तैयार किया है। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में टाउनशिप नीति 2023 को सभी मंत्रीगण के सामने रखा जाएगा। बता दें कि इस योजना में उच्च वर्ग से लेकर गरीबों तक के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। निजी क्षेत्र में आवासीय योजनाएं लाने वालों को और भी की सुविधाएं दी जाएंगे, जिससे बिल्डरों को मकान बनाने में किसी तरह की कोई असुविधा न होने पाए। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में मास्टर प्लान में स्वत: जमीनों का भू-उपयोग बदलने पर नगरीय उपभोग प्रभार शुल्क लेने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 की धारा-38 को समाप्त करते हुए नया प्रावधान किया जा रहा है।