यह भी पढ़ें
Juhu Beach Ayodhya: अयोध्या में जल्द बनेगी मुंबई के जुहू जैसी ‘राम की पैड़ी चौपाटी’, योगी सरकार ने दी मंजूरी
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए लगातार उनके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस अनुदान वृद्धि से उन दिव्यांगजनों को अधिक लाभ मिलेगा जिन्हें महंगे कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों की जरूरत है। यह भी पढ़ें
Operation Bhediya: सीएम योगी की सख्ती लाई रंग, ऑपरेशन भेड़िया में सफलता, आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया
नए संशोधन के प्रमुख बिंदु
वित्तीय अनुदान राशि में वृद्धि: कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों के लिए अनुदान राशि 10,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दी गई है।महंगे उपकरणों के लिए सुविधा: अब दिव्यांगजन महंगे उपकरणों को आसानी से खरीद सकेंगे और उन्हें आवश्यक उपकरणों की कोई कमी नहीं होगी।
एक से अधिक उपकरण भी प्राप्त कर सकेंगे: दिव्यांगजन अब 15,000 रुपए के अनुदान सीमा के अंतर्गत एक से अधिक सहायक उपकरण भी प्राप्त कर सकेंगे।
2024-25 वित्तीय वर्ष से होगा लागू: यह संशोधन वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 से लागू होगा।
अधिकतम सीमा: अगर किसी दिव्यांगजन को 15,000 रुपए से अधिक कीमत के उपकरण की जरूरत है, तो 15,000 रुपए का अधिकतम अनुदान दिया जाएगा और शेष राशि दिव्यांगजन को खुद वहन करनी होगी।