बुनकरों के लिए ‘अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना’ 1 अप्रैल, 2023 से लागू की जाएगी। योजना के 5 किलोवॉट भार वाले बिजली कनेक्शन पर शहरी क्षेत्र में एक हॉर्स पावर के पावरलूम पर 800 रुपये और आधा हॉर्स पावर के लूम पर 400 रुपये प्रति महीना प्रति लूम देना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये दरें 300 रुपये और 600 रुपये होंगी। 5 किलोवॉट से अधिक भार वाले बिजली कनेक्शन पर शहरी, ग्रामीण दोनों ही इलाकों पावरलूम मालिकों सरकार अधिकतम 9100 रुपये का अनुदान देगी। बुनकरों के घरों का कनेक्शन, लूम के कनेक्शन से अलग किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिलने पर CM योगी ने की तारीफ, बोले- इस बात के लिए हमेशा किए जाएंगे याद
झलकारी बाई कोरी हथकरघा योजना को मंजूरीप्रदेश में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को हथकरघा एवं पावरलूम उद्योग से जोड़ने के लिए हथकरघा और पावरलूम की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा। योगी कैबिनेट की बैठक में स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत झलकारी बाई कोरी हथकरघा एवं पावरलूम विकास योजना को मंजूरी दी गई। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के बुनकरों व इस उद्योग में आने के इच्छुक युवाओं को आधुनिक पावरलूम के संचालन, डिजाइन व रंग संयोजन तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सरोजनी नगर के तीन वार्डों में मिलेगा शुद्ध पेयजल
लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम एवं द्वितीय वार्ड और इब्राहिमपुर वार्ड में लोगों को पाइप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत सरोजनी नगर के तीन वार्ड मे पेयजल आपूर्ति के लिए 246 करोड़ 16 लाख 65 हजार रुपये की योजना मंजूर की गई है।
लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम एवं द्वितीय वार्ड और इब्राहिमपुर वार्ड में लोगों को पाइप से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत सरोजनी नगर के तीन वार्ड मे पेयजल आपूर्ति के लिए 246 करोड़ 16 लाख 65 हजार रुपये की योजना मंजूर की गई है।
नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के अनुसार, योजना से सरोजनी नगर के प्रथम एवं द्वितीय वार्ड, इब्राहिमपुर वार्ड पेयजल योजना से वंचित हैं। इन इलाकों में हैंडपंप से पानी की आपूर्ति होती है। योजना से तीन वार्ड के सभी परिवारों को पाइप पेयजल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। इससे 24,663 नल कनेक्शन दिए जोंगे। इससे 1.17 लाख लोगों लाभान्वित होंगे।
आगरा में पेयजल पुनर्गठन योजना के लिए मंजूरी
नगर विकास मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत आगरा के बुन्टूकटरा जोन में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 264 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपये की योजना को मंजूरी दी है। मानक के अनुसार, पेयजल आपूर्ति करने के लिए सिटी वाटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। आगरा शहर के लिए प्रथम टै्न्च में बुन्टूकटरा जोन में पेयजल आपूर्ति एवं शहर के विस्तारित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कैबिनेट ने पेयजल योजना मंजूर की है।
नगर विकास मंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत आगरा के बुन्टूकटरा जोन में लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 264 करोड़ 32 लाख 43 हजार रुपये की योजना को मंजूरी दी है। मानक के अनुसार, पेयजल आपूर्ति करने के लिए सिटी वाटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। आगरा शहर के लिए प्रथम टै्न्च में बुन्टूकटरा जोन में पेयजल आपूर्ति एवं शहर के विस्तारित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए कैबिनेट ने पेयजल योजना मंजूर की है।
गाजियाबाद के दस वार्डों में बिछेगी सीवरेज लाइन
अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत गाजियाबाद के दस वार्डों में 546 करोड़ 94 लाख 55 हजार रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के गगन विहार, भोपरा, राजीव कॉलोनी, कुत्ती, अर्थला, संजय कॉलोनी, करहैडा, पसौडा, गरीमा गार्डन, मौसम विहार में सीवरेज लाइन नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों का अशोधित सीवरेज नालों के जरिए यमुना एवं हिंडन नदी में निस्तारित होकर दोनों नदियों को दूषित करता था।
अटल नवीनीकरण एवं शहरी रुपांतरण योजना के मिशन 2.0 के तहत गाजियाबाद के दस वार्डों में 546 करोड़ 94 लाख 55 हजार रुपये की लागत से सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के गगन विहार, भोपरा, राजीव कॉलोनी, कुत्ती, अर्थला, संजय कॉलोनी, करहैडा, पसौडा, गरीमा गार्डन, मौसम विहार में सीवरेज लाइन नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों का अशोधित सीवरेज नालों के जरिए यमुना एवं हिंडन नदी में निस्तारित होकर दोनों नदियों को दूषित करता था।
गोरखपुर में खुलेगा होटल प्रबंध संस्थान
प्रदेश कैबिनेट ने गोरखपुर में राज्य होटल प्रबंध संस्थान स्थापित किए जाने को हरी झंडी दी है। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में काफी सहयोग मिलेगा। प्रदेश सरकार प्रदेश के हर प्रमुख क्षेत्र में होटल प्रबंध संस्थान खोलने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश में तेजी से खुल रहे होटलों के लिए यहां से ट्रेंड युवक तैयार किए जा सकेंगे।
प्रदेश कैबिनेट ने गोरखपुर में राज्य होटल प्रबंध संस्थान स्थापित किए जाने को हरी झंडी दी है। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में काफी सहयोग मिलेगा। प्रदेश सरकार प्रदेश के हर प्रमुख क्षेत्र में होटल प्रबंध संस्थान खोलने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश में तेजी से खुल रहे होटलों के लिए यहां से ट्रेंड युवक तैयार किए जा सकेंगे।
गोरखपुर पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी राज्य बिहार से लगा है। यहां बौद्ध धर्म से जुड़े कई पर्यटक स्थल और होटल हैं। ऐसे में यहां प्रशिक्षित व पेशेवर युवाओं की जरूरत है। होटल प्रबंधन संस्थापन विभिन्न पाठ्यक्रमों से हर साल लगभग 1700 युवाओं को डिग्री देगा व उनका कौशल विकास करेगा। यहां 17 कोर्स प्रस्तावित किए गए हैं।
वाराणसी में वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण पर मुहर
वाराणसी में वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण के काम पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। बीएचयू में स्थापित इस केंद्र में 1.86 लाख से वुडेन फ्लोरिंग, कारपेट फ्लोरिंग, एकॉस्टिक वर्क, जीआरसी क्लेडिंग आदि का काम कराया जाएगा। इस केंद्र में शास्त्र और तकनीकी दोनों से जुड़ी शिक्षा दी जा रही है। जिसका लाभ हर विधा के छात्र उठा सकते हैं।
वाराणसी में वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण के काम पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। बीएचयू में स्थापित इस केंद्र में 1.86 लाख से वुडेन फ्लोरिंग, कारपेट फ्लोरिंग, एकॉस्टिक वर्क, जीआरसी क्लेडिंग आदि का काम कराया जाएगा। इस केंद्र में शास्त्र और तकनीकी दोनों से जुड़ी शिक्षा दी जा रही है। जिसका लाभ हर विधा के छात्र उठा सकते हैं।