यह भी पढ़े – यूपी में भरे पड़े हैं गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 22 जिलों में 535 संचालित मिले सरकार की तरफ से नया टाइम टेबल जारी प्रदेश सरकार की तरफ से नया टाइम टेबल भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, एक अक्टूबर से मदरसों में सुबह 9 बजे से प्रार्थना यानी दुआ होगी। इसके बाद राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। सुबह 9.20 बजे से कक्षाओं की शुरुआत होगी। दोपहर 12 से 12.30 बजे तक इंटरवल या लंच ब्रेक होगा। फिर दोपहर 12.30 बजे से 3 बजे तक कक्षाओं का आयोजन होगा। चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार जावेद ने निर्धारित टाइम टेबल पर बात करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े – मदरसों के बाद वक्फ संपत्तियों की कुंडली खंगालने की तैयारी में योगी सरकार मदरसों में कराया जा रहा सर्वे गौरतलब है कि इस सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में स्थित सभी मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने एक फॉर्मेट तैयार किया है। इस संबंध में सभी जिला मुख्यालयों को आदेश भेजा गया है और 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की गई है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में जितने भी गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, उन सभी का सर्वे कराया जाए। जिससे यहां बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाई जा सके। सर्वे में पता लगाया जाएगा कि मदरसों का वित्त पोषण कहां से हो रहा है, किस जिले में कितने गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, और किस मदरसे में कितने बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं। इसी निर्देश का पालन करते हुए मदरसों में सर्वे अभियान जारी है।