एनएसए के अतिरिक्त इस वर्ष 26 अगस्त तक यूपी प्रिवेंशन ऑफ काऊ स्लॉटर एक्ट के तहत 1716 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। हालांकि इसी मामले में 32 लोगों के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल की गई है क्योंकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं जुटा सकी है। इसके अलावा पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट में 2384 लोगों व गुंडा एक्ट में 1742 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। बीते रविवार को एनएसए के तहत गोरखपुर पुलिस जोन में दो गिरफ्तारियां हुईं। इसी जोन के तहत बहराइच भी आता है।
एनएसए ऐसे कथित आरोपियों के खिलाफ लगाया जाता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा या कानून-व्यवस्था के खिलाफ खतरा पैदा करते हैं। इसके तहत बिना किसी आरोप के किसी व्यक्ति को 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है। अवनीश अवस्थी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि जो लोग शांति व कानून-व्यवस्था के खिलाफ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं उनके खिलाफ एनएसए लगाया जाए। ताकि अपराधियों में कानून का भय रहे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो।