उत्तर प्रदेश में लंबे समय से योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें चलती रही हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया जा सका। अब जब स्थिति नॉर्मल हो रही है और विधानसभा चुनावों ज्यादा वक्त नहीं बचा है, मुख्यमंत्री की मंशा मंत्रिमंडल को ‘मजबूत’ करने की है। क्योंकि, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व कई मंत्रियों के कामकाज से संतुष्ट नहीं है। विभाग के अधिकारी भी उनकी बात नहीं सुनते। वहीं, कई नये चेहरे भी ताजपोशी के लिए कतार में हैं। ऐसे में जेपी नड्डा प्रदेश के बड़े नेताओं संग मिलकर कैबिनेट में फेरबदल पर चर्चा करेंगे। संभावना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में योगी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।