व्यापारी ने दी जानकारी पिचकारी व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी और मोदी की स्टीकर लगी पिचकारी की बिक्री बड़ी है। यह लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह पिचकारी ₹60 से ₹100 रुपये में मिल रही है। कई पिचकारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी दिया गया है। वहीं, पिछली बार की तुलना में इस बार भगवा गुलाल ज्यादा बिक रहा है। बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सामान की कीमतों में भी इजाफा देखा जा रहा है यह सामान 20 से ₹30 रुपये महंगा बिक रहा है।
सामान हुआ महंगा गोमती नगर के एक व्यापारी ने बताया कि इस बार गुलाल, पिचकारी रॉकेट लॉन्चर, टोपिया और मिलंगा कैप समेत अन्य सामान महंगा हुआ है। व्यापारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सामान की बिक्री कम हो रही थी। जिसके चलते इस साल कम सामान आया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद गुलाल की बिक्री बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: Benefits of PF: सात लाख का एकदम मुफ्त बीमा, थोड़ी सी जानकारी से पाएं बेहतरीन लाभ
पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में इस बार होली के मौके पर चांदी की पिचकारी व बाल्टी बाजार में मौजूद हैं। व्यापारियों का कहना है कि होली के पहले चांदी की पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में हैं। लोग इसको पसंद कर रहे हैं। बाजार में चांदी की पिचकारी की कीमत 15 सौ से दस हजार रुपये तक है वहीं बाल्टी की कीमत 3000 से 40 हजार रुपये तक है।
पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में इस बार होली के मौके पर चांदी की पिचकारी व बाल्टी बाजार में मौजूद हैं। व्यापारियों का कहना है कि होली के पहले चांदी की पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में हैं। लोग इसको पसंद कर रहे हैं। बाजार में चांदी की पिचकारी की कीमत 15 सौ से दस हजार रुपये तक है वहीं बाल्टी की कीमत 3000 से 40 हजार रुपये तक है।