scriptहोली पर गुलाल बम, मुर्गा नए आइटम, योगी-मोदी पिचकारी ट्रेंड में, जानें कीमत | yogi and modi named Water gun pichkari available online | Patrika News
लखनऊ

होली पर गुलाल बम, मुर्गा नए आइटम, योगी-मोदी पिचकारी ट्रेंड में, जानें कीमत

Holi Water gun. पिचकारी व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी और मोदी की स्टीकर लगी पिचकारी की बिक्री बड़ी है। यह लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह पिचकारी ₹60 से ₹100 रुपये में मिल रही है। कई पिचकारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी दिया गया है। वहीं, पिछली बार की तुलना में इस बार भगवा गुलाल ज्यादा बिक रहा है। बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सामान की कीमतों में भी इजाफा देखा जा रहा है यह सामान 20 से ₹30 रुपये महंगा बिक रहा है।

लखनऊMar 14, 2022 / 01:31 pm

Prashant Mishra

holi_2.jpg
Holi Water gun. होली holi त्यौहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। होली के पहले होली खेलने के लिए प्रयोग किए जाने वाले तमाम तरह के सामान मार्केट में उपलब्ध हैं। इस बार होली के मौके पर गुलाल बम पार्टी पॉपर व मुर्गा नए आइटम के तौर पर देखे जा रहे हैं। एक व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गुलाल बम पार्टी, पॉपर व मुर्गा नया आइटम है। इन नए आइटम की डिमांड भी है। बाजार में गुलाल बम 35 से ₹280 तक, पॉपर चार पीस ₹300 व मुर्गा दो पीस ₹80 रुपये में मिल रहा है। इसी के साथ बाजार में योगी और मोदी नाम के स्टीकर चिपकी हुईं पिचकारी मिल रही हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
व्यापारी ने दी जानकारी

पिचकारी व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि योगी और मोदी की स्टीकर लगी पिचकारी की बिक्री बड़ी है। यह लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह पिचकारी ₹60 से ₹100 रुपये में मिल रही है। कई पिचकारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी दिया गया है। वहीं, पिछली बार की तुलना में इस बार भगवा गुलाल ज्यादा बिक रहा है। बीते वर्षों के मुकाबले इस बार सामान की कीमतों में भी इजाफा देखा जा रहा है यह सामान 20 से ₹30 रुपये महंगा बिक रहा है।
सामान हुआ महंगा

गोमती नगर के एक व्यापारी ने बताया कि इस बार गुलाल, पिचकारी रॉकेट लॉन्चर, टोपिया और मिलंगा कैप समेत अन्य सामान महंगा हुआ है। व्यापारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सामान की बिक्री कम हो रही थी। जिसके चलते इस साल कम सामान आया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद गुलाल की बिक्री बढ़ गई है। ‌
ये भी पढ़ें: Benefits of PF: सात लाख का एकदम मुफ्त बीमा, थोड़ी सी जानकारी से पाएं बेहतरीन लाभ

पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में

इस बार होली के मौके पर चांदी की पिचकारी व बाल्टी बाजार में मौजूद हैं। व्यापारियों का कहना है कि होली के पहले चांदी की पिचकारी व बाल्टी ट्रेंड में हैं। लोग इसको पसंद कर रहे हैं। बाजार में चांदी की पिचकारी की कीमत 15 सौ से दस हजार रुपये तक है वहीं बाल्टी की कीमत 3000 से 40 हजार रुपये तक है।

Hindi News / Lucknow / होली पर गुलाल बम, मुर्गा नए आइटम, योगी-मोदी पिचकारी ट्रेंड में, जानें कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो