scriptयूपी की कंपनियों को सिंगापुर में बिजनेस का मौका, Yogi से हुई मुलाक़ात | Yogi Adityanath meets Singapore High Commissioner Simon Wong UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी की कंपनियों को सिंगापुर में बिजनेस का मौका, Yogi से हुई मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुलाक़ात की। सिंगापुर और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया।
 

लखनऊJun 15, 2022 / 06:01 pm

Dinesh Mishra

Yogi Adityanath with Singapore Officer Wang

Yogi Adityanath with Singapore Officer Wang

यूपी में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है और हम आपकी सरकार के दोबारा चुने जाने को लेकर आश्वस्त थे। आखिर हमारा आकलन सही साबित हुआ। उच्चायुक्त महोदय ने मुख्यमंत्री जी को विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत पर बधाई दी।
उच्चायुक्त ने कहा कि उन्हें यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं लगता कि, मुख्यमंत्री से भेंट के बाद उत्तर प्रदेश मुझे अपना दूसरा घर जैसा लगता है। सितंबर 2021 से अब तक सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों से भेंट की है। उत्तर प्रदेश आगामी वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन कर रहा है। हम चाहते हैं कि आप हमारी कंपनियों को इसमें आमंत्रित करें। उत्तर प्रदेश की कंपनियों का सिंगापुर में स्वागत है।

सिंगापुर में बिजनेस करने जाएंगी यूपी की कंपनियाँ
सिंगापुर को उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का फर्स्ट पार्टनर कंट्री बनने पर भी बात हुई। उच्चायुक्त वोंग ने बताया कि सिंगापुर की विभिन्न कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है। अधिकांश निवेश नोएडा व आस पास के क्षेत्रों में हैं। हम अपने निवेशकों को लखनऊ सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उच्चायुक्त ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा रही है। हम इसमें सभी तरह के जरूरी सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
सिंगापुर का प्रस्ताव जल्द से जल्द बढ़ाएँगे साइंस और टेक्नोलोजी में इनवेस्टमेंट
उच्चायुक्त साइमन ने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि उत्तर प्रदेश और सिंगापुर की सरकार के बीच ज्ञान, तकनीक और कौशल के एक्सचेंज के लिए एक कार्यक्रम हो। हम राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के क्षमता अभिवर्धन के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने को तैयार हैं। उच्चायुक्त ने कहा कि हमें वॉटर मैनेजमेंट सहित शहरी विकास और नियोजन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने में प्रसन्नता होगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी की कंपनियों को सिंगापुर में बिजनेस का मौका, Yogi से हुई मुलाक़ात

ट्रेंडिंग वीडियो