12 आईपीएस अफसर 2018 बैच के, सात अधिकारियों को प्रोन्नति के साथ मिली नई जिम्मेदारी कानपुर कमिश्नरेट में आईपीएस आरती सिंह और अंकिता शर्मा को डीसीपी बनाया गया है, जबकि चंद्रकांत मीना को वाराणसी कमिश्नरेट और साद मियां खां को गौतमबुद्ध नगर का डीसीपी नियुक्त किया गया है। 17 में से 12 अफसर वर्ष 2018 बैच के हैं, जिनमें से सात अधिकारियों को उसी जिले में प्रोन्नति देकर पोस्टिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें
All India Police Race Cluster: 73 वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का शुभारंभ: सीएम योगी का खेल और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर
इससे पहले मंगलवार को किए गए तबादलों में आठ जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे और तीन अधिकारियों को पहली बार जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कानपुर कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी संतोष कुमार मीना को सीतापुर पीएसी 2वीं वाहिनी का सेनानायक और प्रयागराज 4 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद नियुक्त किया गया। लखनऊ, कानपुर, आगरा, और गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में डीसीपी स्तर पर बड़े बदलाव गौतमबुद्ध नगर से अनिल यादव को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया, जबकि सैयद अली अब्बास और सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है। इसी क्रम में, वाराणसी कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शान्डियल को प्रयागराज पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है।