लखनऊ

50 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करती है राशन योजना, तीन करोड़ लोग पाते हैं दो बार राशन

मुफ्त राशन योजना करीब 60 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करती है। लगभग तीन करोड़ लोग इस योजना का लाभ पाते हैं। योजना को तीन महीने तक आगे बढ़ाने पर राज्य सरकार पर तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा।

लखनऊMar 27, 2022 / 12:44 pm

Karishma Lalwani

Yogi Adityanath Free Ration Covers over 50-60 percent population

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली ही बैठक में मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाए जाने का निर्णय किया है। यह योजना भाजपा की आकर्षक योजनाओं में से एक है। मुफ्त राशन योजना करीब 60 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करती है। लगभग तीन करोड़ लोग इस योजना का लाभ पाते हैं। योजना को तीन महीने तक आगे बढ़ाने पर राज्य सरकार पर तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा।
22 जून तक मुफ्त राशन योजना

योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। कैबिनेट बैठक में जब सीएम योगी ने योजना के विस्तार पर चर्ची की तो इसे भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ का एक उदाहरण बताते हुए योगी ने कहा कि यूपी में नवगठित सरकार का पहला निर्णय 15 करोड़ गरीब लोगों को समर्पित है। यह योजना मार्च 2022 में समाप्त होनी थी। नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक ने योजना के लाभ को तीन महीने के लिए 22 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें

10वीं पास करने के बाद इन पोस्ट पर नौकरी से कमा सकते हैं 3 लाख, 12वीं पास वाले भी करें अप्लाई

दो बार मिलता है राशन

राज्य में दो योजनाओं के तहत 3.16 करोड़ राशन कार्डधारक कवर किए जाते हैं। इनमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को पांच किलो गेहूं, चावल और एक किलो चना दिया जाता है। शनिवार को केंद्र ने इस योजना को छह महीने और बढ़ाने की घोषणा की है। एनएफएसए के तहत कार्डधारकों को प्रति कार्ड हर महीने 35 किलो अनाज मिलता है। दोनों के लाभार्थी लगभग समान ही हैं, इसलिए प्रभारी रूप से यह कहा जा सकता है कि दोनों के लाभार्थी एक ही हैं। तीन करोड़ से अधिक लोग महीने में दो बार राशन पाते हैं।

Hindi News / Lucknow / 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को कवर करती है राशन योजना, तीन करोड़ लोग पाते हैं दो बार राशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.