शपथ ग्रहण समारोह कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को शाम चार बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी आएंगे। इसके अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित करीब 49 नामचीन कंपनियों के मालिक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
फूलों से सजे हैं मंदिर शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राजधानी लखनऊ को विशेष रूप से सजाया संवारा गया है। तिरंगे की रोशनी से सजे चौक चौराहे, दुकानों पर भगवा रंग से लहराते झंडे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के बड़े बड़े कटआउट, फूलों से सजे मंदिर भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार की तस्कीद करते दिखाई दे रहे हैं। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा समेत अन्य जिलों में भी यही नजारा है।
यह भी पढ़ें
MLC Elections : वाराणसी से बृजेश सिंह नहीं पत्नी अन्नपूर्णा सिंह लड़ेंगी एमएलसी चुनाव
रचेंगे इतिहास सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 1985 में कांग्रेस ने यह कारनामा कर दिखाया था जब 1980 के बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार दोबारा आई थी। डिप्टी सीएम मौर्य को मिल सकता है मौका योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा मौका मिल सकता है। हालांकि वे कौशांबी के सिराथू से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। कुल 45 मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें