योगी आदित्यनाथ ने मज़ाकिए लहजे में बोलते हुए कहा कि, हमारे मंत्री कह रहे थे की ये बदनाम विभाग है। लेकिन ऐसा नही है, ये विभाग व्यवस्था को चैलेंज करने वाला विभाग है। इसने ऐसी चोरियों और चोरों को रोका है, जो 70 साल में नही रुक पायी थी।
यह भी पढे: ललितपुर की सर्वे रिपोर्ट में खुलासा: 12 फर्जी मदरसे, 9 शहर, 3 गाँव में चलाने वालों के पास कागज ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेहनत और ईमानदारी पारदर्शिता के साथ विभागीय कार्य करने की बात कही। सीएम ने कहा कि, 332 आरक्षियों को आबकारी विभाग में अपनी खुद की ज़िम्मेदारी समझकर काम करना होगा। इस दौरान युवाओं में गज़ब सा उत्साह देखने को मिला।
यह भी पढे: अयोध्या हाइवे: 487 सड़क हादसों में 300 लोगों की मृत्यु, फिर भी अंजान सरकार और खामोश हैं जिम्मेदार अधिकारी
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग के लिए आज बड़ा दिन है सपा, बसपा सरकार में विभाग बदनाम था. पहले आबकारी में 14000 करोड़ का राजस्व आता था. इस बार 42000 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला है, जिसे समय से पूरा किया जा रहा है।
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग के लिए आज बड़ा दिन है सपा, बसपा सरकार में विभाग बदनाम था. पहले आबकारी में 14000 करोड़ का राजस्व आता था. इस बार 42000 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य मिला है, जिसे समय से पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढे: यूपी में 5 सीनियर IAS ट्रांसफर: 2 महिला आईएएस को योगी ने बनाया कमिशनर, किसको मिली नोएडा अथॉरिटी की ज़िम्मेदारी आबकारी मंत्री ने कहा कि, 100 दिन की कार्ययोजना को पूरा किया गया ह। सब विभाग को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे ट्रांसफर-पोस्टिंग की कोई शिकायत ना आए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी, आबकारी आयुक्त सी पांडियन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।