29 लोगों की दर्दनाक मौत जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जा रही बस अचानक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले नुमा खाई में जा गिरी। हादसे में 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी शवों को बस से निकाल लिया जा रहा है। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
नींद आने की वजह से हादसा हादसे के बाद मौके राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर डीएम और एसएसपी के साथ तमाम आला अफसर मौजूद हैं। प्रशासन के मुताबिक जिस नाले में बस गिरी है वहां पानी भरे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है। हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।
पांच लाख के मुआवजे का ऐलान वहीं आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को पांच का लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं। सीएम ने हादसे की जांच के भी निर्देश दिये हैं।
एक बच्ची की भी मौत वहीं प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 29 मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग जारी है। लोगों के सामान से मृतकों की पहचान करने की कोशि की जा रही है। आपको यह भी बता दें कि आए दिन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे होते रहे हैं।