नए ड्रेस और फैशन को करती हैं फॉलो रीना द्विवेदी ने बताया कि, वह किसी एक ड्रेसिंग सेंस में बंधी हुई नहीं हैं। वह हर तरह की ड्रेस और फैशन को फॉलो करती हैं। काम के साथ साथ हर चीज पर ध्यान देती हैं। यह उनकी खुशकिस्मती है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं। सर्दी का वक्त था तो वेस्टर्न ड्रेस को फालो कर लिया था।
यह भी पढ़ें
UP Election 2022 : रुठे मतदाता कई जिलों में वोटिंग का किया बहिष्कार, कहीं विकास तो कहीं अन्ना प्रथा बना मुद्दा
पीली साड़ी मेरी बन गई पहचान रीना द्विवेदी ने बताया कि पीली साड़ी उनकी एक तरह से पहचान बन गई है। वोट डालने वाले मतदाता उनके साथ सेल्फी लेते हैं। अगर उनकी वजह से वोटिंग में एक फीसद भी बढ़ जाती है तो मेरे लिए यह खुशी की बात है। रीना द्विवेदी के बूथ पर पड़े 80 फीसद वोट लखनऊ में भले ही शाम 5 बजे तक कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ। पर हैरान रह जाएंगे कि मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 114 पर रीना द्विवेदी की ड्यूटी थीं, इस बूथ पर 80 फीसद मत पड़े थे।
यह भी पढ़ें