मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। दिन के समय मैदानी इलाकों की अपेक्षा पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड कम हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को समूचे राज्य में बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि इन दो दिनों के दौरान राज्य के सात जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का भी खतरा है। आकाशीय बिजली को लेकर दो दिन तक सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।