प्रो. रविकांत

डॉ. (प्रो.) रविकांत लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के उपकुलपति हैं। वह लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षाविद एवं ओंकोसर्जन हैं। डॉ. रविकांत का जन्म 14 सितम्बर 1956 को फैजाबाद में हुआ। इन्होंने केजीएमयू से वर्ष 1977 में एमबीबीएस और एमएस 1982 में पास किया। डॉ. रविकांत ने भारत में ही नहीं विश्व के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में काम किया है, जिसमे एंडोक्राइन सर्जरी विभाग एम्स नई दिल्ली, पीजीआई रोहतक, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली तथा लन्दन विश्वविद्यालय यूके उल्लेखनीय है।
इन्होंने क्लीनिकल असिस्टेंट/रिसर्च फेलो /विजिटिंग फेलो के रूप में विश्व की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे नेशनल मेडिकल लेजर सेंटर (लंदन यूनिवर्सिटी ), मिडिलेक्स हॉस्पिटल लंदन, मेयो क्लीनिक राक्स्टर मिनिसोटा, यूएसए तथा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैंसर मिलान, इटली में कार्य किया है। सर्जरी के क्षेत्र में इनके 275 व्याख्यान का प्रकाशन हो चुका है। इनका ब्रेस्ट कैंसर के क्षेत्र में मॉलिक्यूलर शोध चिकित्सा के क्षेत्र में एक अभिनव खोज है। जो कैंसर चिकित्सा में मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है। डॉ. रविकांत ने आधुनिक चिकित्सा का पाठ्यक्रम निर्धारित किया जिसमें शिक्षकों का प्रशिक्षण, शल्य चिकित्सा कौशल, ब्लू प्रिंटिंग एमसीक्यू लेखन को शामिल किया गया। इनके नेतृत्व में केजीएमयू में पहला अंग प्रत्यर्पण किया गया। डॉ. रविकांत को जापान यंग सोसाइटी का यंग सर्जन सम्मान (1993), अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ लेजर मेडिसिन का बेस्ट पेपर सम्मान (1992), यूके का कॉमनवेल्थ फेलोशिप सम्मान (1991), डब्ल्यूएचओ फेलोशिप सम्मान (2000), दिल्ली राज्य का दिल्ली राज्य सम्मान वर्ष (2004) से भी सम्मानित किया जा चुका है।