यह भी पढ़ें
लखनऊ की हवा हुई फिर से जहरीली , जारी हुआ नोटिस
इस दौरान ट्रैफिक नियमों तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। लखनऊ में हजरतगंज चौराहा पर सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज को देखकर लोग डर गए। यमराज ने बगैर हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट पहने लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम समझाए। यह भी पढ़ें
सर्दियों में सुरक्षित यात्रा के लिए योगी सरकार ने जारी किये निर्देश
वहीं, ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है और अब नवंबर भी खत्म होने वाला है। यह भी पढ़ें
बोले सीएम – बेसिक शिक्षा की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों का भी होगा कायाकल्प
ऐसे में पूरे जिले के साथ लखनऊ में भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने लिए प्रेरित किया जा रहा है।