10 लाख थी बेस प्राइस
दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाज प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। डीसी ने प्रेमा को अपने साथ जोड़ने के लिए रकम बढ़ाई,। हालांकि आखिर में 1.20 करोड़ में आरसीबी ने प्रेमा को अपनी टीम से जोड़ लिया। वहीं भारतीय महिला टीम में जगह बना चुकी राघवी को आरसीबी और नंदिनी को डीसी ने 10-10 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपनी टीम में जोड़ा। प्रेमा के पिछले क्रिकेट रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी बोली इतनी महंगी लगी। ये भी पढ़ें- Massive Fire:नया बाजार में भीषण अग्निकांड:गांधी आश्रम सहित कई दुकानें खाक, मची भगदड़