लखनऊ

World Sparrow Day: ‘एक सलोनी बिटिया हो तो नाम रखेंगे गौरैया’, गौरेया पर लिखी खूबसूरत कविता

World Sparrow Day 2023: नेचर फॉरेवर सोसायटी के प्रमुख मोहम्मद दिलावर की कोशिशों से 2010 में पहली दफा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया।

लखनऊMar 20, 2023 / 12:50 pm

Rizwan Pundeer

गौरैया चिड़िया तेजी से विलुप्त होती जा रही है। गौरैया को बचाने के लिए लोग जागरूक हों, इसके लिए 20 मार्च को गौरैया दिवस मनाया है। गौरैया को बचाने के लिए कई तरह के प्रयास भी हो रहे हैं। गौरैया के बारे में कविता के माध्यम से भी कुछ लोग जारुकता पैदा कर रहे हैं। आरती नाम की कवियत्री की ये कविता भी ऐसी ही है-

घर के आंगन मुंडेरों पर
दरवाजों पर गौरैया।
फुदक रही है किलक रही है
चहक रही है गौरैया।
आती जाती मन हर्षाती
जी बहलाती गौरैया।
मोती जैसी काली आँखे
टिक टुक देखे गौरैया।
आहट सुनते ही उड़ जाती
फुर्र फुर्र ये गौरैया।
फुलवारी और छत पर फिरती
रानी जैसी गौरैया।
सारे अक्षत चुन चुन खाती
देवी माता गौरैया।
नन्हीं नन्हीं चुट-चुट करती
अच्छी लगती गौरैया।
एक सलोनी बिटिया हो तो
नाम रखेंगे गौरैया।

गौरैया की संख्या भारत की नहीं दनियाभर में घट रही है। गैरैया एक ऐसी खूसबत चिड़िया है कि इस पर पहले भी कविताएं लिखी गई हैं। मशहूर कवि केदारनाथ सिंह की छोटी सी कविता और मोहम्मद अल्वी की ये शेर भी पढ़िए-
केदारनाथ सिंह की कविता गौरैया और मैं-
मुझसे घबराती है छोटी गौरैया
क्योंकि मैं उड़ता नहीं घटिया हूं।


मोहम्मद अल्वी का शेर-
अब तो चुप-चाप शाम आती है
पहले चिड़ियों के शोर होते थे।

यह भी पढ़ें

शिवपाल यादव बोले- 2024 में 50 सीट जीतेगी सपा, 24 घंटे में ही अखिलेश ने बदल दिया चाचा का आंकड़ा

Hindi News / Lucknow / World Sparrow Day: ‘एक सलोनी बिटिया हो तो नाम रखेंगे गौरैया’, गौरेया पर लिखी खूबसूरत कविता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.