13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 मण्डलों में आयोजित हुई कार्यशाला, बनाई गई कार्ययोजना

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर से लेकर मण्डल स्तर तक के संगठनात्मक चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Sep 09, 2019

13 मण्डलों में आयोजित हुई कार्यशाला, बनाई गई कार्ययोजना

13 मण्डलों में आयोजित हुई कार्यशाला, बनाई गई कार्ययोजना

सुल्तानपुर. भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर से लेकर मण्डल स्तर तक के संगठनात्मक चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को 13 मण्डलों में मण्डल कार्यशाला आयोजित हुई। मण्डल कार्यशाला में चुनाव प्रशिक्षकों ने सेक्टर चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारियों को बूथ व मण्डल स्तर पर चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी दी गयी। 13 मण्डलों कुड़वार, शिवनगर, लोहरामऊ, दूबेपुर, भदैया, अर्जुनपुर, लंभुआ, प्रतापपुर कमैचा, करौंदीकला, अखण्डनगर, कादीपुर, दोस्तपुर एवं राहुलनगर में संगठन पर्व मण्डल कार्यशाला आयोजित हुई।


लोहरामऊ व दूबेपुर की कार्यशाला पयागीपुर स्थिति बीजेपी कार्यालय पर जिला सह चुनाव अधिकारी के० के० सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर बतौर प्रशिक्षक जिला सह चुनाव अधिकारी के० के० सिंह ने कहा भाजपा संगठन ऐसा संगठन हैं जहां पर पार्टी का बूथ अध्यक्ष भी अपनी मेहनत व संगठनात्मक कुशलता से बड़े से बड़े पद को प्राप्त करने का सपना देख सकता है। उन्होने कहा पार्टी आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम कर रही है।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि लंभुआ एवं भदैयां की कार्यशाला क्रमशः सरस्वती शिशु मन्दिर जगन्नाथपुर एवं जू० हाई स्कूल पखरौली में संपन्न हुई दोनो कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। इस मौके पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने कार्यकर्ताओं को चुनाव कराने के टिप्स दिये।

इसी क्रम में करौंदीकला मण्डल की कार्यशाला शिशु मन्दिर देवराजपुर में संपन्न हुई जिसमें बतौर प्रशिक्षक जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। जिला सत्यापन अधिकारी उमा शंकर पांडे बतौर प्रशिक्षक अर्जुनपुर एवं प्रतापपुर कमैचा की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया। कुड़वार व शिवनगर मण्डल की कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्र ने सेक्टर चुनाव अधिकारी को चुनाव संबंधित आवश्यक टिप्स दिये। इसी तरह अन्य मण्डलों में प्रशिक्षको ने कार्यकर्ताओं को चुनावी दृष्टि से टिप्स दिये।