मार्च 2017 में जब योगी मंत्रिमंडल का गठन हुआ था, पांच मंत्रियों को मंत्री बनाया गया था। इनमें डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, अनुपमा जायसवाल, स्वाति सिंह, अर्चना पांडेय और गुलाब देवी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले तक कैबिनेट मंत्री की जिम्मा निभा रहीं रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद से सांसद चुने जाने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिम्मेदारी निभा रहीं अनुपमा जायसवाल और भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री अर्चना पांडेय ने योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से ठीक पहले इस्तीफा दिया था।