लखनऊ

डॉक्टर दे चुके थे जवाब, बहन ने भाई को लिवर देकर बचाई जान

बड़ी बहन ने छोटे भाई के लिवर खराब होने पर अपना लिवर देकर उसकी जान बचाई है।

लखनऊDec 25, 2022 / 12:08 pm

Priyanka Dagar

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी KGMU में 43 साल की बहन ने भाई की जान बचाने के लिए उसे अपना लिवर डोनेट किया है। यह ऑपरेशन 90% सफल रहा है।

पेट में दर्द होंने पर हॉस्पिटल में हुआ था भर्ती
बाराबंकी के रहने वाले 42 साल के शख्स को कुछ दिनों पहले पेट में दर्द हुआ था। दर्द कि शिकायत पर वह केजीएमयू में एडमिट हुआ। डॉक्टर्स ने टैस्ट किए तो पता चला उस आदमी का लिवर खराब हो गया है। जिस वजह से लिवर निकालना पड़ेगा। मरीज के परिवार को इसकी सूचना दी गई।
डॉक्टर्स ने कहा कि लिवर ट्रांसप्लांट नहीं हुआ तो मरीज का बचना मुश्किल होगा। परिवार को कोई लिवर डोनेट करने वाला नहीं मिला। मरीज की बहन का खून भाई के खून से मेल खाता था। बहन ने फौरन डॉक्टर्स से कहा कि वो अपने भाई को अपना लिवर डोनेट करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

वीडियो: स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर मारपीट, बाल पकड़ कर गिराया नीचे


100 से ज्यादा डॉक्टर्स ने किया ऑपरेशन
केजीएमयू वीसी लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि डॉ. बिपिन पुरी ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसमें उनके साथ करीब 100 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल थे।
14 दिसंबर को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद शनिवार को मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बहन भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। केजीएमयू का यह ऑपरेशन 90% कामयाब रहा। यह KGMU का 20वां लिवर ट्रांसप्लांट है।

Hindi News / Lucknow / डॉक्टर दे चुके थे जवाब, बहन ने भाई को लिवर देकर बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.