आगरा में 9 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
आगरा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के मुताबिक, जिले में कोहरे और शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।मथुरा में 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
मथुरा में बीएसए सुनील दत्त ने शीत लहर को देखते हुए मथुरा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूलों कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह फैसला कड़ाके की ठंड को देखते हुए लिया गया है।लखनऊ में 11 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 8वीं तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश जारी किया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है। ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था न होने पर कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी। यह भी पढ़ें