12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक फिर सुनील बंसल संभालेंगे यूपी बीजेपी की कमान ? मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को एक बार फिर यूपी में कोई नई जिम्मेदारी मिलने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 13, 2023

एक फिर सुनील बंसल संभालेंगे यूपी बीजेपी की कमान ?  मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल

एक समय बीजेपी के चुनावी और संगठन के रणनीतिकार माने जाने वाले यूपी बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री रहें और मौजूदा समय में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को एक बार फिर यूपी में कोई नई जिम्मेदारी मिलने वाली है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, जब से बसंल प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पहुंचे थे। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था, कि क्या सुनील की एक बार फिर से यूपी भाजपा में दोबारा ताजपोशी हो सकती है।

प्रदेश में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है

अभी हाल में ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने पार्टी पदाधिकारियों संग मिटिंग में साल 2019 में हारी हुई 14 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन किया था। वहीं ये भी चर्चा तेज है कि बंसल को चुनाव प्रभारी के रूप में प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

सुनील बंसल के नेतृत्व में बीजेपी का रहा अच्छा प्रदर्शन

पार्टी सूत्रों के मुताबकि सुनील बंसल को दोबारा यूपी में लाने की प्रमुख वजह ये भी हो सकती है। क्योंकि जब वह यूपी में प्रदेश संगठन महामंत्री थे। तब उनके नेतृत्व में बीजेपी को दो बार विधानसभा में जीत मिली थी।

और लोकसभा चुनाव में भी उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को अच्छा परफॉरमेंस मिला। जिससे ये कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से उन्हें पार्टी में प्रदेश लेबल की कोई नई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।