पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, शहीद की पत्नी ने क्या कहा?
इस दौरान शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह की पत्नी की चीत्कार सुनकर मौके पर मौजूद हर शख्स का कलेजा कांप उठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए शहीद आनंद सिंह की पत्नी ने कहा “मेरे पति ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। मेरे दो छोटे बच्चे हैं, मैं उनके साथ अपना जीवन व्यतीत करूंगी। हमें उनके निधन के बारे में बताया गया। मुझे गर्व है, साथ ही दुख भी है। मैं अपने बच्चों के लिए जीऊंगी। मैं पीएम मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं।” शहीद की पत्नी की यह बातें सुनकर गांव भर का माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।उत्तराखंड के पांच जवान हुए शहीद
दरअसल, जम्मू कश्मीर के कठुआ मुठभेड़ में 22 गढ़वाल राइफल्स के पांच जवान शहीद हुए थे। उनमें से रुद्रप्रयाग के शहीद नायब सूबेदार आनंद सिंह का परिवार निधन पर बेहद दुखी है। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिये सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। शहीद की पत्नी-मां और बच्चे भी फूट-फूट कर रोत-बिलखते रहे। इसी बीच पत्नी ने रोते हुए ही पति को आखिरी सैल्यूट किया। उनकी पत्नी ने कहा कि मुझे अपने पति पर बहुत गर्व है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें